आगामी चुनाव से पहले CM योगी का बड़ा फैसला, स्कूली बच्चों को अब यूनिफॉर्म के बदले मिलेगा पैसा !

उत्तर प्रदेश । यूपी  में आगामी वर्ष  विधानसभा चुनाव है ऐसे में राज्य के CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। योगी सरकार की तरफ से लिए गए निर्णयों में स्कूल के बच्चों का मुद्दा भी महत्वपूर्ण  रहा। अक्सर देखा जाता है कि सरकार द्वारा उपलब्ध  कराए जाने वाली निशुल्क यूनिफॉर्म के वितरण में कई अड़चने सामने आती है। कभी छात्रों को उनकी आवश्यकता  के अनुसार कपड़े नहीं मिल पाते तो कभी कोई दूसरी समस्या। सरकार ने अब वितरण में होने वाली इस समस्या को समाप्त करने के लिए सीधे छात्रों के माता-पिता के खाते में पैसा भेजने करने का निर्णय लिया है। ड्रेस के साथ ही बच्चों को जूते और मोजे के लिए भी पैसा अकाउंट में ही भेज दिया जाएगा।

PFMS के द्वारा खाते में भेजा जाएगा  पैसा

शैक्षिक वर्ष 2021-22 में उच्च प्राथमिक, परिषदीय, प्राथमिक स्कूलों और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए निशुल्क ड्रेस  स्वेटर, जूता-मोजा के साथ ही स्कूल बैग खरीदने के लिए भी पैसा बच्चों के माता-पिता को PFMS  के द्वारा उनके खाते  में भेजा जाएगा।
सरकार के इस निर्णय  के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles