यूपी कैबिनेट मीटिंग में CM Yogi का बड़ा फैसला, मंत्रियों को दिये निर्देश, लखनऊ के अलावा अन्य शहरों में भी होगीं कैबिनेट मीटिंग

यूपी कैबिनेट मीटिंग में CM Yogi का बड़ा फैसला, मंत्रियों को दिये निर्देश, लखनऊ के अलावा अन्य शहरों में भी होगीं कैबिनेट मीटिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत एक सप्ताह की अवधि में उत्तर प्रदेश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 और जी-20 के कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 देशों से अतिथियों का आगमन हुआ तो जी-20 में हमारे मित्र राष्ट्रों सहित 36 देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों कार्यक्रम के आयोजन में हमारे मंत्रीगणों और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही। एक बेहतर टीमवर्क के साथ सभी ने काम किया। स्थानीय जनता ने सकारात्मक भाव के साथ सहयोग किया। यह दोनों कार्यक्रम अनुशासन और सुशासन के प्रतिबिंब बने हैं। इन सफल आयोजनों ने पूरी दुनिया में एक नए उत्तर प्रदेश को पहचान दी है। इसके लिए पूरा प्रदेश बधाई का पात्र है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपति की प्रेरणा से प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आशातीत सफलता प्राप्त करने वाला रहा। 10 हजार निवेशक एक साथ एक परिसर में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उपस्थित हुए। 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश वाली यह इन्वेस्टर्स समिट ने देश में एक रिकॉर्ड बनाया है। बुंदेलखंड और पूर्वांचल जैसे विकास में पिछड़े क्षेत्रों में रिकॉर्ड औद्योगिक निवेश आया है। समिट की यह सफलता उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाली होगी।
Previous articleBBC के दफ्तर में Income Tax का छापा, ऑफिस हुआ सील
Next articleKanpur: पीड़ित परिजनों से मिलेगा सपा का डेलीगेशन, मनोज पांडेय के नेतृत्व में कानपुर जाएगा प्रतिनिधिमंडल