लुलु विवाद पर सीएम योगी की आई पहली प्रक्रिया ,चार लोग हिरासत में लिए गए

lulu mall lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल सुर्खियों में है। चर्चा इसलिए क्योंकि कुछ युवकों द्वारा मॉल में नमाज अदा करने की बात और वीडियो सामने आया था। मॉल में नमाज पढ़ने का विवाद ऐसा उछला कि कुछ हिंदूवादी संगठनों की ओर से हनुमान चालीसा पाठ की बात भी कही गई।
इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों ने तंज कसतेहुए कहा कि यह सब तो 2024 आम चुनाव के मद्दे नजर किया जा रहा है। अब इस विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मॉल को सियासी अड्डा बनाया जा रहा है। उन्होंने लखनऊ जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा। सीएम योगी  ने स्पष्ट कर दिया कि राज्य  के माहौल को बिगड़ने की अनुमति  किसी को नहीं दी जा सकती है और जो लोग इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हों उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

मॉल में नवाज अदा करने पर चार शख्स हिरासत में लिए गए 

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने पर चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है। CCTV  के जरिए दोषियों की पहचान की गई है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी मॉल में नमाज ही पढ़ने के मकसद से  आए थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है। इस तरह की गतिविधि को क्या किसी खास मनसूबे  से अंजाम दिया गया था। इसकी भी जांच जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles