Wednesday, April 2, 2025

सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, मकर संक्रांति मेले की तैयारियो का करेंगे निरीक्षण,रबी गोष्ठी आयोजन में करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार यानी आज दोपहर बाद अपने गृह जनपद गोरखपुर जाएंगे। यहां उनके 2 बजे तक पहुंचने की संभावना है। गोरखनाथ मंदिर में होने वाली खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

सीएम योगी के दौरे को लेकर गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। सीएम योगी कल यानी सोमवार को मंदिर परिसर में ही जनता दर्शन कार्यक्रम लगाएंगे जिसको लेकर अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है।

सीएम योगी जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद तारामंडल क्षेत्र में स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे जहां पर आयोजित होने वाली रबी गोष्ठी में शामिल होंगे। इस गोष्ठी में जिलों के अधिकारी और प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाली रबी गोष्ठी कार्यकर्म की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles