सीएम योगी का आज से दो दिवसीय मथुरा दौरा,सांसद हेमा मालिनी के महारास आयोजन में शामिल होंगे

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की यात्रा पर आज मथुरा आएंगे। वे यहां भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के महारास और इस्कॉन की तरफ से आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था  की गई हैं। कार्यक्रम क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 14 जोन और 32 सेक्टरों में विभाजित कर सिक्योर्टी का खाका तैयार किया गया है।

सीएम आगरा हवाईअड्डे से शाम 5:05 बजे चलकर मथुरा के वेटरनेरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर शाम 5:25 बजे पहुंचेंगे। शाम 5:35 बजे से 6:55 बजे तक वेटरनेरी विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आराम करेंगे। शाम सात बजे से रात आठ बजे तक जवाहर बाग में सांसद हेमा मालिनी द्वारा यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ आयोजित प्रोग्राम  में शामिल होंगे। 

आयोजन के पश्चात सीएम रात्रि विश्राम वेटरनेरी विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में करेंगे। बुधवार को प्रातः 9:40 बजे अतिथि गृह से हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 9:45 बजे प्रस्थान करते हुए हेलीकॉप्टर से आझई स्थित भक्ति वेदांत गुरुकुल इस्कॉन 9:55 बजे पहुंचेंगे। यहां 11 बजे तक आयोजनों में प्रतिभाग करने के बाद प्रातः 11:10 बजे आगरा के लिए रवाना  होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles