Coal Scam: कोयला स्कैम केस में ED का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर की छापेमारी

Coal Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों ने शुक्रवार यानी आज छत्तीसगढ़ में कई स्थानों  पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, सीनियर आईएएस ऑफिसर अंबालागन पी, विपुल पटेल और स्वतंत्र जैन के प्रतिष्ठानों पर रेड डाली गई। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की।
जैन कथित कोयला घोटाले (Coal scam) के रडार पर रहे सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार हैं। केंद्रीय एजेंसी के अफसरों ने जैन के महासमुंद और रायपुर स्थित आवासों पर भी छापेमारी की।
बीते महीने दिसंबर में, प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी समेत गिरफ्तार नौकरशाहों से संबंधित 152.31 करोड़ रुपये की चल और 91 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था।
जांच एजेंसी द्वारा कुर्क की गई प्रापर्टी में से 65 सूर्यकांत तिवारी की, 21 सौम्या चौरसिया की और पांच IAS समीर बिश्नोई की हैं। कुर्क की गई प्रापर्टी में कैश, आभूषण, फ्लैट, कोयला वाशरी और छत्तीसगढ़ में स्थित भूमि के भूखंड शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles