राहुल गांधी 26 जुलाई 2024 सुल्तानपुर अदालत में पेश होने के लिए गए थे. सुल्तानपुर यात्रा के दौरान एक मोची से मिले थे. इस मुलाकात की राहुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. मजदूर से राहुल की मुलाकात को हर ओर से प्यार मिला. राहुल ने मोची के सहयोग चप्पल भी सिली थी. अब राहुल ने उस मोची को चप्पल सिलने की मशीन भिजवाई है. राहुल मोची से मुलाकात के दौरान चप्पल सिलते हुए, जूते का मुआयना करते दिखे थे. वह मोची व उसके साथियों से बातचीत करते दिखे. उन्होंने मोची को ठंडा पिलाया. मोची के साथियों ने राहुल के साथ सेल्फी भी ली थी. सुल्तानपुर पहुंचने पर राहुल गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ ने स्वागत किया था.
सुल्तानपुर अदालत में क्यों हुए पेश
राहुल गांधी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मानहानि का मामला चल रहा है. यह मामला 2018 में भाजपा नेता विजय मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता के वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने 8 मई, 2018 को बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.जिसके बाद भाजपा नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर में मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
चुनावी रैली के दौरान की टिप्पणी पर दर्ज हुआ मामला
यह मामला 4 अगस्त 2018 को एमपी-एमएलए कोर्ट सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर किया गया था. राहुल गांधी ने कथित तौर पर कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक चुनावी रैली के दौरान यह टिप्पणी की थी. राहुल गांधी को परेशान करने के लिए देशभर में उनके खिलाफ 30-31 मामले दर्ज किए गए हैं.
सुल्तानपुर में ही लोको पायलटों से भी बातचीत की
राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में ही लोको पायलटों से भी बातचीत की थी. इसके बाद एक्सपर मोदी सरकार ने लोको पायलटों के मुद्दों को संबोधित करना शुरू किया था. इससे पहले भी राहुल गांधी ने लोको पायलटों की चिंताओं को सुना था और उनकी चुनौतीपूर्ण कार्य स्थितियों पर प्रकाश डाला था. इसके बाद, मोदी सरकार ने भुगतान करना शुरू किया था.
पीएम मोदी की आलोचना करते हुए, गांधी ने कहा कि भाजपा के शासन में लोको पायलटों का जीवन पटरी से उतर गया है, उन्होंने उन्हें “रेलवे का अग्निवीर” करार दिया. एक्स पर वीडियो के साथ, गांधी ने कहा कि भारत के भविष्य का निर्माण करने वाले श्रमिकों के परिवार खतरे में हैं.