फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालेंगी कर्नल गीता राणा, पहली महिला अफसर बनीं

Colonel Geeta Rana

Colonel Geeta Rana:भारत की नारी शक्ति आज हर सेक्टर में देश का परचम लहरा रही हैं। साथ ही इंडियन आर्मी में शामिल बेटियां भारत मां की रक्षा भी बखूबी कर रही है। ऐसी ही एक बेटी कर्नल गीता राणा ने कीर्तिमान बना दिया है। कर्नल गीता राणा के नाम बड़ी उपलब्धि हुई है। इंडियन आर्मी के अफसरों ने इसकी जानकारी दी है।

सेना के अफसरों ने बताया कि कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के फॉरर्वड और दूरस्थ क्षेत्र में फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अफसर बन गई हैं। गीता राणा अभी कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में कर्नल के पद पर शुसोभित हैं।

कर्नल गीता राणा को ये  अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। सैन्य अधिकारियों ने उनकी तारीफ भी की है।
Previous articleDelhi Liquor Scam: तेलंगाना CM की बेटी के. कविता से आज ED करेगी पूछताछ
Next articleसतीश कौशिक की मौत मामले में दिल्ली पुलिस को है शक? शुरू की जांच