तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से करना शायर मुनव्वर राणा को पड़ा भारी, FIR दर्ज

तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से करना शायर मुनव्वर राणा को पड़ा भारी, FIR दर्ज

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, मुनव्वर राणा ने तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से की जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी श्याम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीकि समज के नेता पीएल भारती की तहरी पर मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीएल भारती ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने दावा कि मुनव्वर ने तालिबान की तुलना महर्षि से कर के देश के करोड़ों दलितों को ठेस पहुंचाई है, उनका अपमान किया है. साथ ही हिंदु आस्था को चोट पहुंचाई है.

बता दें, पीएल भारती के साथ साथ आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. बता दें, एक चैनल में चर्चा में शामिल होने गए मनुव्वर राने ने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी जिसके बाद दावा किया गया कि देश के करोड़ों दलित उनकी इस टिप्पणी से अपमानित महसूस कर रहे हैं.

बता दे, मुनव्वर ने चर्चा में कहा था कि, वाल्मीकि जो पहले क्या थे और बाद में क्या हो गए. तालिबानी भी पहले से बदल चुके हैं. अब पहले जैसा माहौल नहीं है. दरअसल, मनुव्वर राणा का कहना था कि तालिबानी बुरे लोग नहीं है. हालातों के चलते वो ऐसे हो गए हैं. इसी के साथ मनुव्वर ने ये भी कहा कि तालीबानियों पर भरोसा किया जा सकता है.

Previous articleदिल्ली गुरदवारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव प्रचार थमा, सरना बंधू-सिरसा की पार्टी के बीच कड़ी टक्कर
Next articleअमेरिकी सेना ने अफगानी बच्चे को किया था रेस्क्यू, इलाज के बाद वापस पिता को सौंपा