पुलवामा: कांग्रेस का आरोप- जब देश रो रहा था, तब फोटोशूट में बिजी थे PM

नई दिल्ली: पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा,’पीएम मोदी और अमित शाह बस हमले का राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शोक तक की घोषणा भी नहीं की.’

पार्क में फोटोशूट करा रहे थे पीएम मोदी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘जब देश दोपहर में हुए पुलवामा अटैक पर शहीदों की जान जाने पर रो रहा था, तब पीएम मोदी शाम तक जिम कॉर्बेट पार्क में शाम तक फोटो शूट कराते रहे. पूरी दुनिया में कोई ऐसा पीएम है क्या? मेरे पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं.’

राष्ट्रीय शोक की घोषणा तक नहीं हुई

सुरजेवाला ने कहा, जिसे समय देश शहीदों के शव के टुकड़ों को चुनने में लगा हुआ था तब पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे. जबकि अमित शाह रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करने में लगे हुए थे. उन्होंने ​कहा कि इतना बड़ा हमला हुआ बावजूद इसके मोदी और अमित शाह ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की जिससे उनकी रैलियां और राजनीतिक कार्यक्रम रुक न जाएं.

जैश के धमकी भरे वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया

सुरजेवाला ने कश्मीर में बढ़ी अस्थिरता पर तो सवाल उठाया ही, पुलवामा अटैक पर सरकार के सामने सवाल रखे. उन्होंने सवाल किया कि जब सीआरपीएफ जवानों की तैनाती में देरी हुई थी, तो उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? जैश-ए-मुहम्मद की ओर से चलाए गए धमकी भरे वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देर से आए

कांग्रेस ने कहा कि देश के शहीदों के शव जब दिल्ली एयरपोर्ट पर रखे थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी 1 घंटे की देरी से आए. सुरेजावाला ने कहा कि 16 फरवरी को शहीदों के ताबूत दिल्ली एयरपोर्ट थे, लेकिन पीएम मोदी झांसी से 1 घंटा देरी से लौटे. इसलिए क्योंकि वह झांसी में बिजी थे. यही नहीं वहां से आकर पहले घर गए और उसके बाद पहुंचे.

साक्षी महाराज को भी घेरा 

सुरेजवाला ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सांसद साक्षी महाराज ने तो हद ही पार कर दी. वो शहीद के शव के साथ सेल्फी लेने लगे. शहीद के जनाजे में भी हंसते रहे. ऐसे संवेदनशील समय में जब भारत गम में है, तब पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के सैरसपाटे में व्यस्त हैं. देश की सुरक्षा पर इस अक्षम्य विफलता के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles