कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, उठाई मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग !

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, उठाई मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग !
नई दिल्ली। राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी के एक डेलिगेशन ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने लखीमपुर खीरी केस  पर राष्ट्रपति से वार्ता  की। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बर्खास्त की मांग की है। राष्ट्रपति से मिलने वाले कांग्रेस के इस डेलिगेशन में उत्तर प्रदेश प्रभारी  प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। वहीं इस मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों की मांग है कि जिसने भी उनके पुत्र  की हत्या की उसे  कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथ ही कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर बने रहेंगे, तब तक इंसाफ नहीं मिल पाएगा।
वहीं राष्ट्रपति से हुए भेंट की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज इस केस  पर सरकार के साथ वार्ता  करेंगे, और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और पीड़ित किसान परिवारों की मांग है।
लखीमपुर खीरी  हिंसा केस  में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस केस पर राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक अजय मिश्रा अपने पद पर बने रहेंगे तब तक इस केस में निष्पक्ष रूप से जांच नहीं हो पाएगी। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा की यदि अजय मिश्रा ने इस्तीफा नहीं दिया तो वह आंदोलन करेंगे।
Previous articleउत्तराखंड के CM धामी ने आंगनबाड़ी बहनों को दी सौगात, DBT के जरिये से दी प्रोत्साहन राशि !
Next articleअफगानिस्तान में हिंदुओं ने मनाई नवरात्रि, मंदिर में गूंजे ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ के स्वर !