“पहले सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं, हमने जो कहा वो करके दिखाया”: पीएम मोदी

“पहले सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं, हमने जो कहा वो करके दिखाया”: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34, 700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं. आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है. जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है. आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

विपक्षियों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है. मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश का तेज गति से दौड़ा रहा हूं. पहले की सरकारें सिर्फ घोषणएं करती थीं, लेकिन हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. पिछली सरकारों में नेता लोगों को धोखा देने के लिए घोषणाएं करते थे…जब मैं विश्लेषण करता हूं, तो पाता हूं कि घोषणाएं 30-35 साल पहले की जाती थीं. वे चुनाव से पहले एक पत्‍थर लगाते थे और उसके बाद गायब हो जाते थे, नेता भी गायब हो जाते थे. लेकिन आज, देश देख सकता है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है.”

इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपका ये प्यार और आजमगढ़ का ये विकास… जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है. पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से ये क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है. यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है.”

देश के किसानों के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है. गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8% की वृद्धि की गई है. अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था. उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था. ये भाजपा की सरकार है, जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है. आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है.

 

Previous articleपश्चिम बंगाल में पहली बार रामनवमी पर होगी छुट्टी, बीजेपी का ममता बनर्जी पर तंज; कहा- सुनिश्चित करें कि जुलूस पर पथराव न हो
Next articleइस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही पंकज त्रिपाठी की फिल्म “मैं अटल हूं”