आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के नेता हैं। लखनऊ से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी भी बताया जाता है, लेकिन पिछले काफी समय से आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस नेताओं की गलतियों को इंगित करते रहे हैं।
राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं के न जाने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए थे। अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए तमिलनाडु में कांग्रेस के सहयोगी दल और इंडिया गठबंधन के घटक द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम यानी डीएमके पर निशाना साधा है। डीएमके पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट में उसकी तुलना डेंगू, मलेरिया और कोढ़ से की है। देखिए आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक्स पर पोस्ट।
तमिलनाडु में “अब”
डेंगू (D) मलेरिया (M) कोढ़ (K) के ख़त्म होने का समय आ गया, जय-जय श्री राम. https://t.co/49JRAWYsLT— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 25, 2024
दरअसल, डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में विवादित बयान कई बार दिए और अपने बयान पर माफी भी नहीं मांगी थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम के ताजा ट्वीट से माना जा रहा है कि इसी वजह से वो डीएमके से नाराज हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जिस वीडियो को रीट्वीट किया है, उसमें कहा गया है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चेन्नई की सड़कों पर 1 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने रैली निकाली। वीडियो में भगवा झंडा लिए लोगों की भीड़ दिख रही है। आचार्य प्रमोद कृष्णम के एक्स पर पोस्ट के बाद इसमें यूजर्स के तमाम तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले जब भी कांग्रेस की गलतियों को एक्स पर उजागर करते रहे हैं, तो उससे कांग्रेस समर्थक उनसे नाराज भी हुए हैं। कांग्रेस से जुड़े तमाम लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान में भी सचिन पायलट के पक्ष में कई ट्वीट किए थे और लगातार अशोक गहलोत को घेरा था। यहां तक कि कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी के करीबी जयराम रमेश से भी एक्स पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की जंग तक हो चुकी है। अब देखना ये है कि डीएमके पर उनके ताजा पोस्ट से कांग्रेस कोई प्रतिक्रिया देती है या नहीं।