नई दिल्ली। सोमवार 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। 500 सालों के बाद प्रभु श्रीराम आज रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि होंगे। पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए है। इसके अलावा बॉलीवुड जगत अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं। खेल जगत से तमाम खिलाड़ियां भी पहुंच चुके है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, अगर पीएम मोदी न होते तो राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं था।
प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह सनातन के शासन और ‘राम राज्य’ की पुनः स्थापना का दिन है। सदियों के संघर्ष के बाद और हजारों ऋषि, मुनियों और लोगों के बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है… हम भगवान राम की जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के इस समारोह के साक्षी बन रहे है…मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता।”
#WATCH अयोध्या: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यह सनातन के शासन और 'राम राज्य' की पुनः स्थापना का दिन है। सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है… मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता।" pic.twitter.com/kL3EZvIRTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, “जब टेंट में रामलला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास बन रहा है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामराज्य की एक शुरुआत हो रही है…पूरे देश के 200 करोड़ से अधिक रामभक्त खुश है.. इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं हो सकता… जिसको हम अपनी आंखों से देख रहे है।”
#WATCH अयोध्या: योग गुरु रामदेव ने कहा, "जब टेंट में राम लला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास रच रहा है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य की शुरुआत हो रही है…" pic.twitter.com/7XNQxKrfOi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024