नई दिल्ली: भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस जान चुकी है कि वो हिंदु वोटरों को नजरअंदाज नही कर सकती है. इसी सिलसिले में जहां राहुल गांधी ने सॉफ्ट हिंदुत्व को अपनाया है उसी तर्ज पर अब पार्टी के बाकी नेता भी निकल चुके हैं.
इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके पहले कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह ने पूरे मध्यप्रदेश में रामपथ के निर्माण का वादा किया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने रामपथ बनाने का वादा किया था लेकिन आज तक उस वादे को पूरा नही कर पाई. न सिर्फ राम पथ बल्कि उन्होने नर्मदा की परिक्रमा के लिए भी पथ के निर्माण की बात कही.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता में आती है तो वो राम पथ और नर्मदा परिक्रमा पथ का निर्माण जरूर करवाएंगे.
बता दें कि अप्रेल में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच बाबाओं को मंत्री का दर्जा दिया था जिसकी कांग्रेस ने जमकर आलोचना की थी. कांग्रेस ने इसे हिंदु वोटरों को लुभाने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति बताया था. किंतु अब रामपथ के निर्माण के वादे कर कांग्रेस भी भाजपा के पथ पर चलती नजर आ रही है.
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर करीब 3325 किलोमीटर की पैदल नर्मदा यात्रा की थी. अपनी नर्मदा यात्रा में दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के 102 विधानसभा क्षेत्रों में गए थे.
जाहिर है कि कांग्रेस में अपना रुतबा खोते जा रहे दिग्विजय सिंह चुनाव के जरिए खुद को फिर लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहे हैं.