केंद्रीय कर्मचारियों के DA में कटौती, मनमोहन सिंह बोले- इसकी जरूरत नहीं

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाने के फैसले पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। कांग्रेस की ओर से जारी पार्टी के सलाहकार समूह की बैठक के वीडियो में मनमोहन ने कहा कि इस वक्त केंद्रीय कर्मियों एवं सैनिकों के लिए मुश्किल पैदा करना उचित नहीं है। कांग्रेस इस मुश्किल समय में भी इन सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के साथ खड़ी है।

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘हमें उन लोगों के साथ खड़े होना है जिनके भत्ते काटे जा रहे हैं। मेरा मानना है कि इस वक्त सरकारी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लोगों के लिए मुश्किल पैदा करने की जरूरत नहीं थी।’

राहुल ने भी साधा निशाना

इसके अलावा इस बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ तो सेंट्रेल विस्टा परियोजना पर पैसे खर्च हो रहे हैं और दूसरी तरफ मध्य वर्ग से पैसे लिए जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह पैसा गरीबों को दिया जा रहा है।

राहुल के अलावा पी चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि सरकार को कर्मचारियों को भत्ते कम करने के बजाय सरकार को सेंट्रल विस्टा परियोजना और दूसरे गैरजरूरी खर्च रोकने चाहिए।

क्या है सरकार का फैसला?

गौरतलब है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन अतिरिक्त किश्तों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इसमें इस साल 1 जनवरी से लागू की गई 4 प्रतिशत की महंगाई दर भी शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles