raja pateriya gave offensive statement on pm modi: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना जिले में ‘पीएम की हत्या’ की बात कहकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। ऐसा कहकर वे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के रडार पर आ गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश बीजेपी प्रेसिडेंट वीडी शर्मा तक ने इस बयान पर कड़े शब्दों में आपत्ति जताई है।
इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पन्ना पुलिस ने पटेरिया के विरुद्ध शांतिभंग और वैमनस्य फैलाने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज कर ली है। राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि आगामी इलेक्शन में मोदी को हराने की बात कही है। फ्लो में हो जाता है।
कांग्रेस नेता रविवार यानी बीते कल पन्ना में पार्टी के एक आयोजन में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। वायरल वीडियो के मुताबिक, इसमें वह कह रहे हैं कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।’
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है।
क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये। pic.twitter.com/oUn2dJIR9s
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 12, 2022