US से राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीछे की तरफ देखकर देश की गाड़ी चला रहे मोदी

US से राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीछे की तरफ देखकर देश की गाड़ी चला रहे मोदी

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत के बाद अब सियासत तेज हो चली है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीका गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा ट्रेन हादसे का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। बीती रात न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को पीछे ले जा रहे हैं। ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उनसे (मोदी सरकार) पूछो ट्रेन हादसा क्यों हुआ तो वे कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया था।

दरअसल राहुल गांधी ने रविवार देर रात न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। राहुल गांधी को सुनने के लिए करीब 5 हजार प्रवासी भारतीय जुटे थे। यहां राहुल ने करीब 26 मिनट का भाषण दिया। इसी भाषण के दौरान राहुल गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे का जिक्र करने के साथ-साथ अन्य मसलों पर मोदी सरकार पर तीखे हमले किए।

अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को पीछे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा- आप सब कार में बैठकर इस कार्यक्रम में आए, अगर आप सिर्फ रियर व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चलाएंगे, तो क्या सही से चला पाएंगे। एक के बाद एक हादसे होंगे। लेकिन PM मोदी देश की गाड़ी ऐसे ही चला रहे हैं। वे सिर्फ पीछे की तरफ देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि हादसे पर हादसे क्यों हो रहे हैं।

प्रवासी भारतीयों को आई लव यू बोलने के बाद राहुल ने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाने आए हैं। राहुल ने कहा कि यहां आप सबको देखकर मुझे गर्व होता है। आपकी विनम्रता देखकर मैं खुश हूं। आप सभी प्रवासी भारतीय अमरीका आए तो अपने साथ अहंकार नहीं लाए। आप सीमित संसाधनों के साथ यहां आए और उससे कुछ बेहतरीन बनाया।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि RSS और भाजपा पीछे की सोच रखते हैं। उनसे कुछ भी पूछो, वो पीछे की तरफ देखने लगते हैं। उनसे पूछो ट्रेन हादसा कैसे हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल पहले ये किया था। उनसे पूछो कि आपने टेक्स्ट बुक से पीरियॉडिक टेबल क्यों निकाल दिया, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और PM मोदी अपनी गलतियों के लिए दूसरों पर इल्जाम डालते हैं। जब कांग्रेस की सरकार में हादसा हुआ था, तो कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि ये अंग्रेजों की गलती से हुआ। कांग्रेस के रेल मंत्री ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।

Previous articleOdisha Train Accident : पटरी पर फिर दौड़ने लगी रेल, दोनों ट्रैक पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू
Next articleनाबालिग रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ वापस ली शिकायत, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान