जमीनी हकीकत की नब्ज टटोलने मजदूरों के हमदर्द बने राहुल गांधी….फुटपाथ पर बैठकर सुनी मजबूरी की कहानी

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी से जूझ रहे मजदूरों को कहीं से भी राहत नसीब नहीं हो रही है। सरकार के इंताजम कम पड़ रहे हैं तो.. हादसे की मार अलग झेलनी पड़ रही है। विपक्ष की मानें तो अब भी सरकार मजदूरों के बारे में न सोचकर अमीरों को और धनवान बनाने में लगी है। इस कड़ी में आज नई चीज देखने को मिली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मजदूरों के साथ दिखे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की है। राहुल ने दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों के साथ वक्त बिताया। राहुल गांधी ने फुटपाथ पर बैठकर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी से दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने को भी कहा।

राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात पर कांग्रेस ने ट्वीट किया कि लोगों के दर्द को केवल वहीं नेता समझ सकते हैं जो उनका ध्यान रखते हैं। कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की मजदूरों से मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक प्रवासी मजदूर देवेंद्र ने बताया कि राहुल गांधी कुछ देर पहले हमसे मिलने आए थे। उन्होंने घर जाने के लिए हमारे लिए गाड़ी बुक की और कहा कि वे हमें घर तक छोड़ेंगे। उन्होंने हमें खाना, पानी और मास्क भी दिया।

इसे भी पढ़ें: मजदूरों का दर्द देखकर प्रियंका बोलीं…योगी जी हम एक हजार बस चलाएंगे…मंजूरी दो

राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात के कुछ देर बाद ही सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम हो गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिली। राहुल को मजदूरों के साथ बैठा देख कुछ लोगों ने उन्हें नेक दिल कहा। तो कुछ ने कहा कि राहुल गांधी इस संकट की घड़ी में भी राजनीति चमकाने में लगे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles