कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना ,कहा -लोकतंत्र की हो रही है हत्या

Congress Protest Delhi: प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बीच कांग्रेस पूरे भारत में महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस नेता राजधानी दिल्ली सहित देश के अनेक शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास तक कांग्रेस मार्च करने की योजना बना रही है.

इससे पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, देश के लोकतंत्र को समाप्त होता हुआ देखकर आपको कैसा महसूस हो रहा है. आज देश में लोकतंत्र नहीं है. आज भारत में चार लोगों की तानाशाही है. हम महंगाई, बेरोजगारी का विषय उठाना चाहते हैं. हम उसे लेकर बातचीत करना चाहते हैं. हमें बोलने नहीं दिया जाता है. संसद में चर्चा नहीं होती है. हमें अरेस्ट किया जाता है. ये आज भारत की स्थिति है. राहुल ने कहा कि 70 वर्ष का हमारा लोकतंत्र 8 वर्ष में समाप्त हो गया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने देश में आतंक का माहौल बनाया है  – गहलोत

इस दौरान प्रेस वार्ता में उपस्थित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. हिंदुस्तान में प्रवर्तन निदेशालय के आतंक का माहौल है. देश में बहुत घातक खेल चल रहा है. देश के मीडिया को समझना होगा कि अखबार पर हमला हो रहा है, कल उन पर भी हमला हो सकता है. मीडिया को आज साहस दिखाने की आवश्कता है. आज अगर हम चुप रहेंगे तो हमें इतिहास माफ नहीं करेगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles