कांग्रेस मंत्री सिद्धू का विवादित बयान, कहा-यहां जातपांत में बांटने की राजनीति हो रही है

चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी राजनेता अपने बेबुनियाद बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं| हाल ही में बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू पंडित के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बेतुके बयान जारी किए गए थे| मामला अभी थमा भी नहीं था कि कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जातिवाद पर विवादित बयान दे दिया है| अपने भाषण शैली के लिए मशहूर सिद्धू ने बिहार के कटिहार में में विवादित बयान दिया है। सिद्धू ने धर्म के आधार पर वोट देने की अपील की है। उन्होंने मुस्लिम धर्म के लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवार तारिक अनवर के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

सिद्धू ने कहा,
यहां जातपांत में बांटने की राजनीति हो रही है। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को अपनी बात कहने आया हूं। ये एक ऐसी सीट है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बहुसंख्यक हो। भाजपा के षडयंत्रकारी लोग आपको रोकने का प्रयास करेंगे। आपके वोट को बांटने का प्रयास करेंगे। आप इकठ्ठे रहे तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकेगी। मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुस्लिम भाइयों। ये आपको बांट रहे हैं। ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर, एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों की वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, एकजुट होके वोट डाला तो मोदी हार जाएगा।

Previous article‘भारत’ से सलमान खान का दूसरा लुक रिवील, इस बार दिखा यंग लुक
Next articleशत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सपा में शामिल, लखनऊ से होंगी उम्मीदवार