बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हुआ हमला!

जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पहले रायबरेली में जमकर हिंसा हुई। अपहरण के बाद एक जिला पंचायत सदस्य को हाथ-पैर तोड़कर सड़क किनारे फेंक दिया गया।

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट डालने जा रही सदर विधायक अदिति सिंह के काफिले के वाहनों को रोक कर नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की। अदिति सिंह पर जानलेवा हमला करके गाड़ियां पलटने की साजिश की गई। एक सदस्य की मौजूदगी की खबर पर दबंगों ने एक पूर्व विधायक के शहर स्थित घर को घेर लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह

इस मामले में एमएलसी दिनेश सिंह पर मारपीट, अपहरण और हत्या के प्रयास के दो केस दर्ज किए गए हैं। उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, गणेश सिंह को भी एक केस में आरोपित किया गया है। जिले में तनाव को देखते हुए लखनऊ और उन्नाव से भी फोर्स मंगाई गई है।

इस मामले में विधायक अदिति सिंह का कहना है कि यह हमला अवधेश सिंह के कहने पर दिनेश सिंह के कॉलेज के सामने किया गया है। उस वक्त अवधेश सिंह भी मौके पर मौजूद था। बता दें कि दिनेश सिंह रायबरेली जिला पंचायत अध्‍यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी अवधेश सिंह का भाई है। अवधेश सिंह कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए आ रहे जिला पंचायत सदस्यों एवं कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमले की खबर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को रायबरेली पहुंचेंगी। वे कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी।

हाईकोर्ट के निर्देश पर होने वाली थी वोटिंग

हाईकोर्ट के निर्देश पर रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक बुलाई गई थी। आरोप है कि अध्यक्ष समर्थकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोट डालने लखनऊ से सदर विधायक अदिति सिंह के साथ वाहनों के काफिले में आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को टोल प्लाजा पर रोकने की कोशिश की गई। सदर विधायक की गाड़ियां तो निकल गईं, लेकिन जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी के वाहन को रोककर मारपीट कर दी।

चंडौली गांव के रहने वाले राकेश का कहना है कि वह दो जिला पंचायत सदस्यों-राजेंद्र कुमार पासी और वनिता देवी के साथ लखनऊ से आ रहे थे। बछरावां टोल प्लाजा पर पौने दस बजे एमएसलसी दिनेश सिंह, अवधेश सिंह ने साथियों के साथ हमला कर दिया।

नेता धरने पर बैठे

सत्ता के संरक्षण में खुलेआम दबंगई के खिलाफ सपा और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शहीद चौक पर धरने पर बैठ गए। जिला पंचायत सदस्यों पर हमले तथा उन्हें अगवा किए जाने की घटना के खिलाफ सपा से ऊंचाहार के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक आशा किशोर तथा कांग्रेस के कई नेता प्रशासन के खिलाफ शहीद चौक पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम की गई गुंडागर्दी को प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।

अविश्वास प्रस्ताव टला

समय सीमा में एक भी जिला पंचायत सदस्य के न पहुंचने पर अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव टल गया। समय समाप्त होने के बाद राजेंद्र कुमार, रामबरन, रामलोटन, दयावती, चंद्रराज सिंह पटेल, राकेश यादव, शेर बहादुर, गीता, अमित कुमार, रानी, सर्वेश, निर्मला देवी आदि 19 सदस्य पहुंचे लेकिन उन्हें लौटना पड़ा।

Previous articleकुमाऊं में धधकते जंगलों से बर्बाद हुए पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियों के घोंसले
Next articleपीएम मोदी के विरोध में छात्रों ने बेचे पकौड़े, 12 छात्र हिरासत में