कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने पीएम मोदी के लिए बोली अशोभनीय भाषा, कहा- उनपर आसुरी शक्ति सवार

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने पीएम मोदी के लिए बोली अशोभनीय भाषा, कहा- उनपर आसुरी शक्ति सवार

पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक कांग्रेस और विपक्षी दलों के सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. अधीर रंजन चौधरी के बोल इसी दौरान बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर आसुरी शक्ति यानी असुरों वाली शक्ति सवार हो गई है.

इसी वजह से वो ऐसा कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि मोदी जी का अहंकार लोग देख रहे हैं। लोगों ने देखा है कि कल संसद में क्या हुआ। बंगाल में भी हमलोग लड़ाई लड़ रहे हैं। अधीर रंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस आलाकमान तय करेगा कि इंडिया गठबंधन में क्या होना है.

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी पहले भी तमाम विवादित बयान देते रहे हैं। संसद में हो-हल्ला करने के मामले में पिछले सत्र के दौरान उनको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने निलंबित भी कर दिया था. इससे पहले अधीर रंजन ने एक बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए भी अशोभनीय बात कही थी. अपने अशोभनीय शब्द को वो बार-बार दोहराते देखे गए थे। जब इस मसले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, तो अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी थी। अधीर रंजन ने तब कहा था कि उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। गलती से ये शब्द निकल गया.

अब अधीर रंजन चौधरी ने जिस तरह पीएम मोदी पर आसुरी शक्तियों के सवार होने की बात कही है, उससे भी विवाद पैदा होना तय है। खास बात ये है कि पीएम मोदी हर चुनाव प्रचार के दौरान कहते हैं कि जितना ही उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाएगा, उतना ही कमल खिलेगा.

पिछले दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी मोदी ने यही बात कही थी। तब भी कई नेताओं ने मोदी के बारे में विवादित बयान दिए थे। नतीजे में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के सपा व आम आदमी पार्टी जैसे दलों को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुंह की खानी पड़ी थी.

Previous articleहनुमान चालीसा में छिपे हैं मैनेजमेंट के सूत्र, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी एक बार जरूर पढ़ें
Next articleइतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, हैदराबाद ने इतने करोड़ में खरीदा