CAA और NRC के मसले पर बीजेपी और कांग्रेस आमन सामने हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। जिसके बाद इस मसले पर रणदीप सुरजेवाला ने रविशंकर प्रसाद को ट्वीट कर जवाब दिया आदरणीय रवीशंकर प्रसाद जी, देश को NPR पर ज्ञान देने से पहले आप इसे बिहार में क्यों नही लागू करवा लेते, जहां से आप सांसद हैं? बिहार में जे.डी(यू)-भाजपा की एक भाषा और दिल्ली में एक और। और आपके साथियों, अकाली दल, AIADMK, TRS, YSR को ये ज्ञान कब देंगे?
आदरणीय रवीशंकर प्रसाद जी,
देश को NPR पर ज्ञान देने से पहले आप इसे बिहार में क्यों नही लागू करवा लेते, जहां से आप सांसद हैं?
बिहार में जे.डी(यू)-भाजपा की एक भाषा और दिल्ली में एक और।
और आपके साथियों, अकाली दल, AIADMK, TRS, YSR को ये ज्ञान कब देंगे? https://t.co/xQiuJxTVQz
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 28, 2020
साथ ही कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगने पर चुनौती देते हुए कहा है कि मैं सरकार को चुनौती देता हूं हममें से जितने भी लोग मंच पर बैठे थे सबको गिरफ्तार करे. सिंघवी ने कहा, ‘ मैं साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि एनपीआर असंवैधानिक है. अगर यह बात कहकर किसी को भड़का रहा हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें-निर्भया मामला- दोषी पवन गुप्ता ने दाखिल की क्यूरेटिव याचिका, टल सकती है फांसी?
बता दे कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने NPR के मौजूदा स्वरूप को ठुकरा दिया है. विधानसभा में मौजूदा स्वरूप की बजाय 2010 के NPR को लागू करने का फैसला किया गया है. अप्रैल के महीने में ही ये प्रक्रिया शुरू होनी है. बिहार विधानसभा में पास हुए इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए नीतीश की जेडीयू और तेजस्वी यादव की राजद पार्टी एक साथ आई. इससे पहले नीतीश कुमार पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा.
ये भी पढ़े- शाह ने भुवनेश्वर में रैली को किया संबोधित, विपक्ष पर लगाया दंगे भड़काने का आऱोप
रवि शंकर प्रसाद ने रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण पर निशाना साधते हुए उन पर उत्तेजना फैलाने का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन कराने और गृह मंत्री अमित शाह को हटाने के लिए कदम उठाएं।