नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी चुनावी रणक्षेत्र में उम्मीदवारों को उतारने के लिए लगातार एक के बाद एक लिस्ट जारी कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने शनिवार देर रात चौथी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 4 राज्यों की 26 सीटों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 1 सीट के लिए 27 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं।
बता दें कि कांग्रेस की चौथी सूची में केरल की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 7 सीटों, छत्तीसगढ़ की 5 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। शशि थरूर केरल की अपनी वर्तमान तिरुवनंतपुरम सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबाम टुकी पश्चिम अरुणाचल सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे|
उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के उम्मीदवारों के भी नाम
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के उम्मीदवारों के भी नाम हैं। जिसमें कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से इंदिरा भट्टी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ से बृजेन्द्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोषी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। जिसमें 12 केरल, 7 उत्तर प्रदेश, 5 छत्तीसगढ़, 2 अरुणाचल प्रदेश और 1 उम्मीदवार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से है।