Congress President Election: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला,बोले – नहीं लडूंगा प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन

Congress Presidential Election 2022 : कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। सबसे प्रबल कैंडिडेट अशोक गहलोत ने अब इलेक्शन नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के लिए घोषित अधिसूचना के मुताबिक नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई तथा 30 सितंबर तक चलेगी। पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अक्तूबर है। एक से ज्यादा प्रतिद्वंदी होने पर 17 अक्तूबर को वोटिंग कराई जाएगी और परिणाम 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।

गहलोत का बड़ा फैसला, बोले नही लडूंगा चुनाव 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार की अंतरिम अध्यक्ष  सोनिया गांधी के साथ मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग के पश्चात उन्होंने घोषणा की  कि वे कांग्रेस प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन नहीं लड़ेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि वे आगे सीएम रहेंगे कि नहीं यह नहीं मालूम। गहलोत ने कहा कि पिछले दिन जो भी हुआ उसके लिए मैंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष से माफी मांग ली है।

सीएम ने कहा  कि पिछले 50 वर्ष में कांग्रेस दल ने इंदिरा गांधी जी और राजीव जी के बाद सोनिया जी के वक्त से मैंने वफादार सिपाही के रूप पर कार्य किया। मुझे हमेशा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई , चाहे प्रदेशाध्यक्ष हो या केंद्रीय मंत्री हो या सोनिया जी के आशीर्वाद से तीसरी बार सीएम  बना हूं। उसके बाद जो घटना दो दिन पूर्व  हुई, उस घटना ने सबको भौचक कर दिया। मैंने सोनिाय जी से भी माफ़ी मांगी है। क्योंकि पवित्रता मारी गई है। चाहे इलेक्शन हो या सीएम का निर्णय करना हो। हमारा नियम है कि हम एक लाइन का प्रस्ताव रखते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles