Congress President Election 2022 : पूरे चौबीस साल के बाद स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कांग्रेस पार्टी को अब गैर गांधी प्रेसिडेंट मिलने जा रहा है। प्रेसिडेंट पद पर होने जा रहे इलेक्शन के लिए शनिवार यानी आज से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नॉमिनेशन 30 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। इस इलेक्शन में गांधी परिवार अपनी चुनौती भी पेश नहीं करेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के सीनियर नेता शशि थरूर के चुनाव मैदान में उतरने की बात पहले ही स्पष्ट हो चुकी है।
17 अक्तूबर को होगी वोटिंग
कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के लिए निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तिथि आठ अक्तूबर है। एक से ज्यादा कैंडिडेट होने पर 17 अक्तूबर को वोटिंग होगी और परिणाम 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे। इधर, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इलेक्शन लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी तस्वीर स्पष्ट कर दी है।