Sunday, March 30, 2025

congress president election: शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी ने भरी हामी

Shashi Tharoor: कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा एमपी शशि थरूर को सोमवार यानी बीते कल दल की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए इलेक्शन लड़ने की स्वीकृति मिली है। मीडिया के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि, तिरुवनंतपुरम से लोकसभा एमपी शशि थरूर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये अहम निर्णय आया  है। सोनिया गांधी के साथ भेट  के दौरान सांसद ने उनसे कहा कि वह दल के आंतरिक लोकतंत्र को शसक्त बना सकते हैं।

पार्टी अंतरिम अध्यक्ष से मिलने से पूर्व शशि थरूर नेउस ऑनलाइन एप्लीकेशन की पैरवी की थी, जिसमें दल के युवा सदस्यों ने सुधारों की मांग की और कहा है कि प्रेसिडेंट पद के हर कैंडिडेट को ये संकल्प लेना चाहिए कि चुनाव जीतने पर वह ‘उदयपुर नवसंकल्प’ को पूरी तरह लागू करेगा। 
शशि थरूर ने ट्विटर पर ये याचिका साझा की और कहा कि अब तक इस पर 650 से ज्यादा  लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं, जिसे कांग्रेस के यंग मेंबर्स का एक ग्रुप प्रसारित कर रहा है। इसमें दल के अंदर रचनात्मक सुधारों की डिमांड की गई है। इस पर 650 से ज्यादा लोगों ने अब तक अपने हस्ताक्षर किए हैं। मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles