कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम के एमपी शशि थरूर ने शुक्रवार यानी आज पार्टी दफ्तर पहुंचकर प्रेसिडेंट पद के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) हेडक्वार्टर में अपने प्रमाणपत्र सौंपे है। ढोल-नगाड़ों के साथ शशि थरूर अपने समर्थकों के साथ AICC हेडक्वार्टर पहुंचे।
#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & MP Shashi Tharoor reaches the AICC office in Delhi to file his nomination for the post of #CongressPresident pic.twitter.com/cI5vMGogSJ
— ANI (@ANI) September 30, 2022
थरूर ने प्रातः राजघाट गए और पार्टी के प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए अपना पर्चा दाखिल करने से पूर्व महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि आज सुबह 21वीं सदी में भारत का निर्माण करने वाले व्यक्ति को श्रद्धांजलि दी।
Paid homage to the Great Soul at Rajghat before embarking on my campaign.
“In a gentle way, you can shake the world.” ~ Mahatma Gandhi pic.twitter.com/RPhrDD66pu
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 30, 2022
उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, भारत एक पुराना देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि, “मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के राष्ट्रों की सेवा में सबसे आगे रहने का सपना देखता हूं।”मतदान 17 अक्टूबर को होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Paid tribute to the man who built India’s bridge to the 21st century this morning.
“India is an Old country but a young nation… I dream of India Strong, Independent, Self-Reliant and in the front rank of the nations of the world, in the service of mankind.”
~ Rajiv Gandhi pic.twitter.com/DQtWU3aDdr
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 30, 2022