Tuesday, April 8, 2025

Congress President Polls: शशि थरूर ने कांग्रेस प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए किया नॉमिनेशन

कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम के एमपी शशि थरूर ने शुक्रवार यानी आज  पार्टी दफ्तर पहुंचकर प्रेसिडेंट  पद के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) हेडक्वार्टर में अपने प्रमाणपत्र सौंपे है। ढोल-नगाड़ों के साथ शशि थरूर अपने समर्थकों के साथ AICC हेडक्वार्टर पहुंचे। 

थरूर ने प्रातः राजघाट गए और पार्टी के प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए अपना पर्चा दाखिल करने से पूर्व महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि आज सुबह 21वीं सदी में भारत का निर्माण करने वाले व्यक्ति को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, भारत एक पुराना देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि, “मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के राष्ट्रों की सेवा में सबसे आगे रहने का सपना देखता हूं।”मतदान 17 अक्टूबर को होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles