राहुल गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, दिखाई ताकत

वायनाड लोकसभा सीट

परंपरागत अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड सीट से पर्चा भर दिया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थीं। पर्चा भरने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया।

वायनाड लोकसभा सीट से पर्चा भरा

पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सुबह साढ़े 11 बजे पर्चा दाखिल किया। इस दौरान बाहर उनके समर्थकों में जोरदार उत्साह दिखा।

पीएम नरेंद्र मोदी की तर्ज पर दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी की आलोचना भी हो रही है। हालांकि इस बारे में पार्टी नेताओं का कहना है कि जो लोग ऐसे सवाल उठा रहे हैं, पहले वह खुद को देख लें। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अपनी परंपरागत सीट वड़ोदरा के अलावा यूपी के वाराणसी से भी लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता था।

Previous articleखुशखबरी: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाया, सभी तरह के लोन होंगे सस्ते
Next articleमद्रास हाईकोर्ट ने Tik-Tok के सामने खड़ी की मुसीबत, ‘Pornography’ का है चक्कर