Congress presidential Election: शशि थरूर ने पत्र लिखकर की मांग,पहले वोटर लिस्ट की जाए जारी

Congress presidential Election: शशि थरूर ने पत्र लिखकर की मांग,पहले वोटर लिस्ट की जाए जारी
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान होते ही दल के भीतर वोटर लिस्ट को सार्वजनिक करने की मांग तूल पकड़ ली है।  कांग्रेस पार्टी के अंदर पर इस पर चर्चा भी तेज हो गई है। अब दल के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखकर वोटर लिस्ट जारी करने की मांग की है। 
सूत्रों के अनुसार, पार्टी प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थरूर ने मिस्त्री को चिट्ठी  लिखा और वोटर लिस्ट जारी करने की मांग की। इससे पूर्व मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम ने भी बुधवार को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए के लिए वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी।

इनरोलमेंट प्रोसेस में 10 प्रस्तावक

इलेक्शन के लिए एनरोलमेंट प्रोसेस में 10 प्रस्तावकों के नाम हैं जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी  (पीसीसी) के प्रतिनिधि (डेलिगेट) होंगे। सूत्रों की माने तो कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा है कि इन प्रतिनिधियों के बारे में जानना अहम है क्योंकि अगर उनका नाम आखिरी लिस्ट में नहीं आता तो एनरोलमेंट लेटर रद्द हो सकता है। कांग्रेस के ‘G 23’ ग्रुप में शामिल रहे तिवारी के साथ ही शशि थरूर ने पार्टी प्रेसिडेंट के चुनाव से संबंधित निर्वाचक मंडल की लिस्ट सार्वजनिक नहीं किये जाने पर प्रश्न उठाते हुए  बुधवार को कहा कि इलेक्शन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए।

Previous articleतेलंगाना में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेसियों ने रोका रास्ता,सड़क पर उतरे भाजपा के कार्यकर्ता
Next articleUP News: अब्बास अंसारी पहुंचे HC की शरण में,चुनाव के दौरान दिए थे उग्र भाषण