अंबानी, अडाणी को अब गालियां नहीं देते शहजादे, कितना माल उठाया, पीएम नरेंद्र मोदी का तीखा प्रहार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के करीमनगर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राहुल गांधी, बीआरएस और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर शब्दों के तीखे बाण चलाए। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे ‘5 उद्योगपति-5 उद्योगपति, फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी, अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है, जो अब उनको गाली देना बंद कर दिया ? कालेधन के बोरे भर के उनसे कितने रुपए मारे हैं? या टेंपो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं क्या, जरूर दाल में कुछ काला है।

पीएम ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक ‘डबल आर’ (आर-आर) टैक्स की बहुत चर्चा हो रही है। कुछ दिन पहले ‘आरआरआर’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी, किसी ने मुझे बताया कि ‘आर-आर’ ने कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया है। पीएम बोले, खबर है कि ‘आरआरआर’ का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन इतनी रकम ‘आरआर’ के कुछ दिनों के टैक्स कलेक्शन के बराबर है।’ पीएम बोले, एक आर तेलंगाना को लूटता है और दिल्ली में दूसरे आर को देता है। यह आर-आर का खेल तेलंगाना को तबाह कर देगा।

मोदी बोले, करप्शन एक ऐसा फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। बीआरएस वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles