आठ महीने में सारे पाप माफ, मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस में वापसी

नई दिल्लीः कांग्रेस ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का निलंबन रद्द कर दिया है. अय्यर को पिछले वर्ष गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पार्टी से निलंबत कर दिया गया था. बता दें, अय्यर ने पीएम मोदी के संदर्भ में “नीच किस्म का आदमी” वाली विवादित टिप्पणी की थी. अब सवाल यह उठता है कि महज आठ महीनों में ही अय्यर के पाप धुल गए ? क्योंकि उस वक्त राहुल गांधी का कहना था कि हम पीएम की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेंगे, तो अब क्या राहुल के विचारों में बदलाव आ गया ?

ये भी पढ़ें-  केरल बाढ़: राहुल ने किया राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह, कई राज्य सरकारों ने भी भेजी मदद

इस बात की जानकारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की तरफ से बयान जारी कर दी गई है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की केंद्रीय अनुशासनात्मक कमिटी की उस अनुशंसा को मंजूर कर दिया है जिसमें मणिशंकर अय्यर की प्राथमिक सदस्यता से निलंबन को तत्काल प्रभाव से वापस लेने को कहा गया था।’

ये भी पढ़ें-  राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है’

आपको बता दें, अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसकी निंदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी की थी, जिसके बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए अय्यर को निलंबित करने की सूचना दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि, ‘यही है कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व व विरोधी के प्रति सम्मान की भावना. कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. क्या मोदी जी कभी ऐसा साहस दिखाएंगे?’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles