कांग्रेस करप्शन से रन आऊट, भाजपा हर बूथ पर लगाएगी सेंचुरी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को शेखावाटी की सियासी पिच से कांग्रेस के खिलाफ जमकर बैटिंग की। राजस्थान के चुनावी रण और क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले के बीच पीएम ने तारानगर की चुनावी क्रीज पर 36 मिनट मैदान में डटकर कांग्रेस और करप्शन को निशाने पर लिया।

मोदी के ‘फिरकी शैली’ के भाषण से तारानगर में भाजपा प्रत्याशी और कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ के समर्थन में हुई चुनावी सभा पूरी तरह क्रिकेटमय हो गई। सभा में भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्वकप की खुमारी मोदी के भाषण में साफ दिखाई दी। पीएम मोदी ने भाषण को क्रिकेट से जोडकऱ कांग्रेस के रन आऊट होने भारत के हर मैदान में बुलंदी का परचम लहराने की गाथा भी बताई। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं में क्रिकेट प्रेमियों की तरह जोश भी भरा।

मोदी ने 36 मिनट के भाषण में एक के बाद एक बाउंसर फेंककर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा, पांच साल तक कांग्रेस के नेता रन बनाना तो दूर एक दूसरे को रनआऊट करने में जुटे रहे। जो बचे वे भी महिलाओं और युवाओं पर अपने बयानों से ही हिट विकेट आऊट हो गए। पूरे पांच साल मैच फिक्सिंग ही चलती रही। कांग्रेस ही टीम ही खराब है तो ये क्या रन बनाएंगे। इनका पांच साल बहुत ही बुरा प्रदर्शन रहा है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा अब आपको पूरे हर पोलिंग बूथ पर 5-7 सैन्चुरी लगानी है और भाजपा को जितना है।

भ्रष्टाचारियों की टीम को पूरी तरह मैच से बाहर करना है। पीएम ने सभा में सभी से अपने मोबाइल की लाइट जलवाकर भारतीय क्रिकेट टीम की विजय की शुभकमानाएं दी। इससे पहले उन्होंने दीपावली की सफाई में कांग्रेस के रूप में कचरे को भी साफ करने का भाजपा कार्यकताओं में जोश भरा। पीएम ने कांग्रेस नेताओं में सिर्फ अशोक गहलोत का एक बार नाम लिया और कांग्रेस का 33 बार नाम लेकर जमकर कोसा।

वहीं भाजपा का 18 बार नाम लेकर उसे ताकत देने की अपील की। पब्लिक से कनेक्ट करने के अपने चिर-परिचित अंदाज में पीएम ने 28 बार सवाल उठाकर जनता को समर्थन लेने का प्रयास किया। और आखिर में कार्यकर्ताओं से अपने घर-घर प्रणाम का पैगाम भेजकर अपने लिए आशीर्वाद मांग लिया। किसान प्रधान तारानगर से किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए छह बार किसानों का मुद्दा भी उठाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles