संसद में घटी इस घटना की एक फोटो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल गांधी शांतचित्त भाव के साथ सदन में अपनी जगह पर खड़े हैं जबकि वहां अफरातफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है। सुप्रिया श्रीनेत से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वे सिर्फ डरो मत कहते नहीं हैं बल्कि करके भी दिखाते हैं।
इस घटना में शामिल युवकों ने अपने जूतों में से एक पीले रंग का स्प्रे निकालकर छिड़कना शुरू कर दिया जिसके चलते सदन में भगदड़ सी मच गई थी। इन युवकों को पकड़कर पहले कूटा गया और बाद में सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया था।
डरो मत 💪🏼
कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं 🔥@RahulGandhi pic.twitter.com/uvu39GzEj0
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 13, 2023
संसद की सुरक्षा में 22 साल बाद फिर से सेंध लगाने में आरोपी कामयाब हो गए। वर्ष 2001 में 13 दिसंबर के दिन आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे। 42 मिनट तक गोलीबारी की घटना हुई थी। उस समय केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार थी।