राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट काल के बीच कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार का घेराव करने में जुटी हुई है। एक बार फिर से कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए गुरुवार को ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है, जिसका नाम स्पीक अप इंडिया दिया गया है। इसके तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।
कर्ज की नहीं, बल्कि पैसों की जरूरत: राहुल गांधी
इस संदेश में राहुल ने कहा, ‘देश में कोरोना के कारण आज एक तूफान आया हुआ है, गरीब जनता को चोट लगी है। मजदूरों को भूखा-प्यासा सड़कों पर चलना पड़ रहा है। छोटे कारोबार रीढ़ की हड्डी हैं, जो अब बंद हो रहे हैं। ऐसे में आज देश के लोगों को कर्ज की नहीं, बल्कि पैसों की जरूरत है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में सरकार के हम चार मांग करते हैं।
It's time for every Indian to stand together & speak up in one voice. #SpeakUpIndia
for our brothers & sisters struggling for survival;
for those whose voice has been silenced;
for those in despair & are fearful.
We are India.
Together we can make a difference. pic.twitter.com/7Q6R2rcWuP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2020
कांग्रेस की सरकार से चार मांग
• 6 महीने तक हर गरीब परिवार के खाते में 7500 रुपये प्रति माह दिए जाए।
• 100 दिन की बजाय मनरेगा को 200 दिन तक किया जाए।
• एक पैकेज का ऐलान छोटे कारोबारियों के लिए किया जाए।
• गांव लौट रहे मजदूरों को सुविधा दी जाए।
राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि गरीब आज मश्किल में हैं और सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है। प्रियंका ने भी सरकार के सामने चार मांग रखीं।
हम सबका कर्तव्य है कि हम साथ मिलकर जरुरतमंदों की मदद के लिए आवाज उठाएं। मैं आवाज उठा रही हूं, आप भी उठाएं। #SpeakUpIndia https://t.co/sL9Bi7mhuC
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 28, 2020
बता दें कि कांग्रेस की ओर से स्पीक अप इंडिया ऑनलाइन कैंपेन का आयोजन किया गया है, इस कैंपन के तहत हर नेता सोशल मीडिया पर अपनी मांगें रख रहे हैं। राहुल गांधी से पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी वीडियो संदेश पोस्ट किया था, उसमें वो सरकार से मजदूरों के लिए खजाना खोलने की बात कहती दिखाई दी थीं।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देशवासियों और भाजपा सरकार को संदेश #SpeakUpIndia https://t.co/pKbOaLtvYX
— Congress (@INCIndia) May 28, 2020
राहुल गांधी पर बरसे रविशंकर प्रसाद, बोले- देश के संकल्प को कमजोर करने में लगी है कांग्रेस