बिहार: कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, बोले- कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही

पटना: बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को न सिर्फ गलत बताया बल्कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए.

विनोद शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष पर पैसे लेकर पार्टी पैनल में शामिल करवाने का आरोप लगाया है. बता दें कि विनोद शर्मा को हाल में ही कांग्रेस की जम्बो कमिटी में प्रवक्ता पद पर फिर से लाया गया था. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजते हुए लिखा कि मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है. उन्होंने चिट्ठी में कांग्रेस पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने को शर्मनाक बताया.

शर्मा ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना को मनोबल तोड़ने वाला बताया और कहा कि ऐसे ही कारणों से कांग्रेस की स्थिति बुरी हो रही है और लोग कांग्रेस को पकिस्तानी का एजेंट समझने लगे हैं. शर्मा ने कहा कि मेरे लिए पार्टी से उपर देश है और देश ही सभी मुद्दों से उपर और सर्वोपरि है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles