CWC की बैठक में कांग्रेस ने किया फिलिस्तीन का समर्थन, कहा- उन्हें सम्मान से जीने का हक

CWC की बैठक में कांग्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन, कहा- उन्हें सम्मान से जीने का हक

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर कांग्रेस ने रविवार को पार्टी ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की थी। लेकिन, सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति में एक प्रस्‍ताव पारित हुआ। इस प्रस्‍ताव में फिलिस्‍तीनियों की जमीन, स्‍वशासन और आत्‍म सम्‍मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन किया गया।

कांग्रेस ने प्रस्ताव पास कर कहा कि मिडिल ईस्ट में हो रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं, हमें इसका दुख है। CWC फिलिस्तीनी लोगों के जमीनी हक, स्वशासन, आत्मसम्मान और गरिमा से जीने के अधिकारों के लिए समर्थन को दोहराती है। 

कांग्रेस ने अपने प्रस्‍ताव में कहा, ‘सीडब्‍ल्‍यूसी मिडिल ईस्‍ट में छिड़े युद्ध और हजार से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्‍यक्‍त करती है। सीडब्‍ल्‍यूसी फिलिस्‍तीनी लोगों के जमीन, स्‍वशासन और आत्‍म-सम्‍मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है।’ पार्टी ने आगे कहा, ‘सीडब्ल्‍यूसी तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है।’

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस पर आतंकवाद और आतंकी संगठनों के समर्थन का आरोप लगाया है। जबकि बेकसूर लोग जान गंवा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा- इस रुख के साथ I.N.D.I गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने खुद को देश के सामने उजागर कर दिया है। कांग्रेस देश और उसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी जब वह खुले तौर पर हिंसा के साथ खड़ी है।

बता दें हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में सैकड़ों इजरायलियों ने जान गंवाई थी। जवाब में इजरायल ने भी हमास पर हमला किया। तभी से दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है।

Previous articleहमेशा आतंकियों और रोहिंग्याओं का करती है समर्थन कांग्रेस: BJP सांसद बंदी संजय कुमार
Next articleभारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी