CM Gehlot’s statement: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर जो बयानबाजी की है, उससे कांग्रेस पार्टी भी हैरान है। कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के प्रमुख जयराम रमेश को कहना पड़ा कि कांग्रेस में भय का माहौल नहीं है। हमारा हाईकमान तानाशाह नहीं है। पार्टी के नेता जो मन में आते हैं, वही सामने भी बोल रहे हैं। सीएम काफी अनुभवी और सीनियर नेता हैं। उनसे इस तरह के व्यक्तब्य की उम्मीद नहीं है। यह अप्रत्याशित लगा।
दरअसल,सीएम गहलोत ने दो दिन पूर्व एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सचिन पायलट गद्दार हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बगावत करने का प्रयास किया । दस-दस करोड़ रुपये विधायकों को बांटे, इसकी पुष्टि कर सकता हूं। दस विधायक उनके साथ नहीं हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर कोई देखना नही चाहेगा।
देर शाम को पायलट की भी सधा हुआ पलटवार किए । उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि अशोक गहलोत एक सीनियर नेता हैं और उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। वह मुझे गद्दार, नाकारा और निकम्मा कहते हैं, लेकिन मेरी परवरिश ऐसे शब्दों का प्रयोग करने की नहीं है। इस वक्त हमें कांग्रेस को शसक्त करना है। राहुल गांधी का हाथ मजबूत करना है।