यंग इंडिया का दफ्तर सील करने पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना ,कहा -महंगाई और बेरोजगारी पर आंदोलन को दबाने का प्रयास

Young India Office Seal: नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने कल इस कार्यालय में रेड डाली थी, जिसके बाद ये कार्यवाही की गई. इस मामले पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं आईं हैं. कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे महंगाई और बेरोजगारी के मसले पर केंद्र सरकार के विरुद्ध पार्टी के आंदोलन को दबाने का प्रयास बताया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि इस वक्त जो भी कार्रवाई की जा रही है वो काग्रेस को डराने के लिए की जा रही है.

अजय माकन ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यालय को घेर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 5 तारीख को राष्ट्रव्यापी महंगाई के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा की है , लेकिन दिल्ली पुलिस से पत्र  आया कि इस दिनांक पर हम कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते. मकाना ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं है. हम प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ गवर्नर के रेजिडेंस के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग तीन विषयों पर सरकार को घेरना चाहते है. महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य प्रदार्थ पर GST का हमलोग विरोध करेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles