सोनिया की ED के सामने पेशी वाले दिन कांग्रेस आंदोलन करेगी , आज फिर बैठक करेगी पार्टी

सोनिया की ED के सामने पेशी वाले दिन कांग्रेस आंदोलन करेगी , आज फिर बैठक करेगी पार्टी
बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजने के विरुद्ध पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में आंदोलन करेगी। बुधवार को दल के बैठक में यह निर्णय लिया गया। ED ने कांग्रेस अध्यक्ष को 21 जुलाई को बुलाया   है, इसी दिन पार्टी देशभर में  केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ,कांग्रेस अध्यक्ष  को 21 जुलाई  सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली में ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से बीते माह जून में पांच दिनों तक पूछताछ की थी। उस दौरान भी  कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ED और BJP नीत केंद्र सरकार के विरुद्ध देशभर में प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस ने  गुरुवार यानी आज फिर दल की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के समस्त  महासचिव, प्रदेशों के प्रभारी व PCC प्रमुख ‘भारत जोड़ो यात्रा’ व कांग्रेस के अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विचार करेंगे।इस बैठक में दल के शीर्ष नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन, रैलियों व जनता तक पहुंचने के अन्य माध्यमों के बारे में मंथन किया जाएगा।
Previous articleवयस्कों के लिए कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज अब पूरी तरह फ्री , लेकिन इस नियम का रखें ध्यान
Next articleपाकिस्तानी पत्रकार को बुलाने के आरोपों पर बोले पूर्व उपराष्ट्रपति – सरकार की सलाह पर भेजा जाता था निमंत्रण