कांग्रेस के पटना दफ्तर में घमासान का वीडियो वायरल, नेताओं पर लगे टिकट बेचने के आरोप

पटना. कांग्रेस के पटना दफ्तर में गुरुवार को जबरदस्त धक्का-मुक्की और उठापटक हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार पर नाराजगी जताई कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद निखिल कुमार का टिकट काट दिया गया. महागठबंधन ने निखिल कुमार की जगह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उपेन्द्र प्रसाद को टिकट देने का फैसला किया.

इस बारे में बातचीत के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता जब पटना दफ्तर पहुंचे, तो वहां पूर्व सांसद निखिल कुमार के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. बताया जा रहा है कि सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर में चुनाव समिति की बैठक चल रही थी. बैठक में बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, वीरेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. तभी बाहर निखिल कुमार के समर्थक हंगामा करने लगे.

कार्यकर्ताओं ने गोहिल और राठौड़ के खिलाफ लोग नारेबाजी शुरू कर दी. अखिलेश सिंह पर लालू यादव का एजेंट होने का आरोप लगाया. समर्थकों ने यह भी आरोप लगाया कि शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह आदि ने टिकट बेचने का काम किया है. निखिल कुमार के साथ साजिश की गई. दो सांसद वाली रालोसपा को पांच टिकट दिए गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा दो जगहों से लड़ रहे हैं. उनकी जगह पर निखिल कुमार को औरंगाबाद से टिकट देना चाहिए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles