Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंतिम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें बढ़ गई है. दल के दो विधायकों ने दल का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया है. विधायक पवन कुमार काजल (Pawan Kumar Kajal) और लखविंदर सिंह राणा (Lakhvinder Singh Rana) देश की राजधानी दिल्ली में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की उपस्थिति में BJP ज्वाइन किए हैं .
Shri Pawan Kumar Kajal and Shri Lakhvinder Singh Rana joins BJP in presence of Himachal Pradesh CM Shri @jairamthakurbjp at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/TCPBAj7eXj
— BJP (@BJP4India) August 17, 2022
JP नड्डा ने किया केंद्रीय चुनाव समिति का गठन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान भी कर दिया है इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अतिरिक्त प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री , बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष (सचिव), वनथी श्रीनिवास (पदेन) के नाम शामिल हैं. केंद्रीय चुनाव समिति भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सबसे मजबूत संस्था है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है। जिसके सदस्य निम्न प्रकार रहेंगे :- pic.twitter.com/jUw5ei8VzE
— BJP (@BJP4India) August 17, 2022