UP: लखनऊ में Zika Virus के संक्रमितों के लिए बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन !
नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में Zika Virus मरीजों के घर के चारों तरफ 400 मीटर तक कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे, ताकि संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके। साथ ही संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अफसरों को निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिए कहा गया है।
निगरानी के लिए 550 सुपर सर्विलांस टीमों का गठन किया गया था। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी CHC में 25 टीमें उपस्थित रहेंगी और वे घर-घर जाकर संक्रमितों का सर्वे और देख -रेख करेंगी। Zika प्रभावित प्रदेशों और विदेशों से आने वाले यात्रियों की लिस्ट बनाने के लिए एयरपोर्ट , रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर भी प्रभारी तैनात किए गए हैं।
इस वायरस से निजात के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए जनपद के 8 अस्पतालों में जीका वायरस वार्ड बनाए जा रहे हैं। होर्डिंग्स और पम्पलेट के साथ संक्रमण के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी प्रारम्भ किया जाएगा। जीका संक्रमण के लिए भी हेल्पलाइन जारी की गई है। जनता एकीकृत नियंत्रण एवं कमान केंद्र (ICCC) पर फोन कर इस संक्रमण की जानकारी ले सकती है।