TMC MLA के विवादित बोल, कहा- राम मंदिर अपवित्र स्थल, यहां हिंदू न करें पूजा-पाठ

TMC MLA के विवादित बोल, कहा- राम मंदिर अपवित्र स्थल, यहां हिंदू न करें पूजा-पाठ

अयोध्या के राम मंदिर को लेकर पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक ने विवादित बयान दिया है. टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने राम मंदिर को अपवित्र स्थान बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए.

टीएमसी विधायक के इस बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इससे पहले राहुल गांधी भी अपनी यात्रा में कह चुके हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म स्टार्स, क्रिकेट खिलाड़ियों को बुलाया गया था, लेकिन मजदूर, ओबीसी, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया.

रामेंदु सिन्हा रॉय के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का कहना है कि राम मंदिर को अपवित्र बता कर टीएमसी विधायक ने सच्चे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अब बंगाल बीजेपी के नेताओं ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने X पर कहा, ‘दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं.’

इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला किया है. कहा कि यह है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सच्चाई है. हिन्दुओं पर आक्रमण करते करते उनकी हिम्मत इतनी बड़ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को ‘अपवित्र’ बताने की दुष्टता करने लगे हैं. तारकेश्वर विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने भव्य राम मंदिर को अपवित्र कहा है.

Previous articlePM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश जारी
Next articleबदल गए Credit Card इस्तेमाल के नियम, नहीं जाने तो होगा भारी घाटा