वैक्सीन सर्टिफिकेट पर Cm भूपेश बघेल पर शुरू हुआ विवाद, जानें क्या है मामला

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लगवाई अपनी फोटो, जानें क्यों हो रहा है विवाद

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना की मार है दूसरी तरफ नेता एक दूसरे के खिलाफ तलवार खींचे खड़े हैं. एक पार्टी दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगी है तो कहीं चेहरा चमकाने की होड़ लगी है. दरअसल, विवाद इस बात को लेकर हो रहा है कि वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर किसकी लगे? अभी वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर होती है.

लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ये तस्वीर बदल दी. छत्तीसगढ़ में अब वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर चिपका दी गई है. बीजेपी सवाल उठा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार कह रही है कि जिसका पैसा उसकी तस्वीर.

विवाद हुआ तो जीतन राम मांझी भी कूद पड़े, बिहार में एनडीए की सरकार में सहयोगी मांझी के मन में भी तस्वीर को लेकर सवाल है. तकरार सिर्फ तस्वीर पर नहीं है, कोरोनाकाल में बोल पर भी बवाल मचा हुआ है. एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के मुंह से कोरोना का इंडियन वैरियंट क्या निकला, बीजेपी बरस पड़ी.

बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ शिकायत कर दी तो कांग्रेस विरोध में सड़क पर उतर गई और देश के कानून और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंच गई. राजनीति के बदलापुर का एक और अध्याय छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है जहां कथित टूलकिट को लेकर पुलिस रमन सिंह के घर तक पहुंच गई.

Previous articleबिना किसी ID के भी लगेगा कोरोना टीका, जानिए कैसे?
Next articleअमेरिकी अखबार का दावा- दुनिया में कोरोना फैलने से पहले चीन की लैब के शोधकर्ता हुए थे बीमार