सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कुकिंग ऑयल की कीमतों में जल्द होगी कटौती

आम लोगों को केंद्र सरकार जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी देने वाली है. मिल रही जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने ऐसा कदम उठाया है कि कुकिंग ऑयल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हवाले से खबर है कि मोदी सरकार ने कुकिंग ऑयल कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से देश में खाने के तेल के दामों में कटौती करने की बात कही है. हालांकि, कुकिंग ऑयल इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो फिलहाल कुकिंग ऑयल के दाम को कम करना संभव नहीं है. जानकारों की मानें तो कुकिंग ऑयल की कीमतों  में मार्च के समय में कम हो सकती है क्योंकि उस समय सरसों की कटाई शुरू हो जाएगी.

इस पूरे मामले को लेकर सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजय झुनझुनवाला ने कहा कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने तेल कंपनियों से पत्र लिखकर कहा है कि वह इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कीमतों में  कटौती करे. सोयाबीन, सनफ्लावर और पाम ऑयल के रेट को ग्लोबल कीमतों के सापेक्ष कम किया जाना चाहिए जो कि पिछले कुछ समय से नहीं हो रहा हो, लिहाजा अब इस दिशा में कदम लिया जाना चाहिए.

खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका को टालने के लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है. हाल में ही दिसंबर महीने में केंद्र सरकार ने एडिबल ऑयल के आयात शुल्क में कमी के फैसला की समयसीमा को और आगे बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार एडिबल ऑयल पर घटी हुई इंपोर्ट ड्यूटी मार्च 2025 तक लागू रहेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles