Thursday, April 3, 2025

मैसूर में फूटा कोरोना बम ,72 नर्सिंग छात्र संक्रमित !

बेंगलुरु। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बुधवार यानी आज कहा कि शहर में नर्सिंग पाठ्यक्रम से गुजर रहे केरल के 72 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव के पश्चात मैसूर जनपद में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
 उपायुक्त बगदी गौतम ने मामलों का शीघ्र पता लगाने और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मैसूर में 5,000 कोविड टेस्ट करने का आदेश दिया है। कावेरी नर्सिंग हॉस्टल के करीब 43 छात्र और सेंट जोसेफ कॉलेज के 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , 
जिससे लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के मुताबिक  जिला प्रशासन ने केरल से मैसूर के प्रवेश बिंदुओं पर सख्त कदम उठाए हैं। यात्रियों के लिए RT -PCR परीक्षण टेस्ट निगेटिव अनिवार्य कर दिया गया है।
 मैसूर को कोविड की दोनों लहरों के दौरान भारी नुकसान हुआ था और लंबे वक्त तक प्रदेश में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा संदिग्ध दर्ज किए गए थे। जल्द ही संक्रमण पर काबू पाने का विश्वास व्यक्त करते हुए जिला प्रभारी मंत्री एस.टी. सोमशेखर ने कहा कि मैसूर के साथ-साथ चामराजनगर जिलों में भी सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। 
इस बीच, दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों के सैंपल में डेल्टा वायरस के लिए नेगेटिव टेस्ट  के बाद बल्लारी से राहत मिली है।सैंपल इकट्ठा  किए गए और नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के भय से परीक्षण के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भास्कर ने पुष्टि करके कहा कि टेस्ट नेगेटिव है और उनके संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्यों को लक्षणों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles