बढ़ने क बाद घट रहे कोरोना के मामले , पिछले 24 घंटे में 26 हजार नए केस

बढ़ने क बाद घट रहे कोरोना के मामले , पिछले 24 घंटे में 26 हजार नए केस

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना मामलों में कमी देखी गई है। पांच दिनों बाद 30 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। जिसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले आए। तो वहीं 34,469 रिकवरी हुईं और 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले-3,35,04,534
सक्रिय मामले- 3,09,575
कुल रिकवरी- 3,27,49,574
मरने वालों की संख्या- 4,45,385

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो देश में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,50,35,717 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Previous articleसीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि
Next article27 सितंबर को लॉन्च होगा ये पावरफुल गेमिंग, जानें कीमत