India Coronavirus Cases: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के केस एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 20 हजार 139 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं इस दौरान 38 लोगों की जान गई है.
पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के गति में एक बार फिर से तेजी आ रही है. वहीं बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 16906 वायरस के नए केस सामने आए थे. वहीं आज जारी किए कल के मुकाबले आज 3233 केसों में वृद्धि हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो, भारत में पिछले दिन 16 हजार 482 कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब देश में कल के आंकड़े के बाद सक्रिय मामलों की तादाद बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण की दैनक दर 5.10 फीसदी है और साप्ताहिक दर 4.37 फीसदी है.
ताजा रिपोर्ट के अनुसार , कोरोना संक्रमण महामारी से पीड़ित होकर ठीक होने वाले रोगियों की तादाद बढ़कर 4,30,28,356 हो गई है. देश में इस समय कोरोना महामारी से रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है.